डॉ ललवानी व डॉ चौहान का मेडिसिन विभाग में चयन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ ललवानी व डॉ चौहान का मेडिसिन विभाग में चयन। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ नितेश चौहान का आरपीएससी की जारी सूची में सहायक प्रोफेसर मेडिसिन के पद पर चयन हुआ है।
सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में जोधपुर के चार चिकित्सकों का चयन
डॉ नितेश चौहान ने डॉक्टर ऑफ मेडिसिन गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी की डिग्री यहीं से प्राप्त की है। अभी इसी विभाग में अर्जेन्ट टेम्परेरी बेस पर कार्यरत है। जोधपर के ही डॉ प्रदीप ललवानी का मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। डॉ ललवानी ने डीएम न्यूरोलॉजी की डिग्री यहीं से प्राप्त की है।
