Doordrishti News Logo

हुड़दंग करने वालों पर 15 सौ पुलिस कर्मियों की नजर

नए साल के स्वागत को आतुर शहरवासी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नए साल का आगाज रात 12 बजे से हो जाएगा। शहरवासी और बाहर से आए पर्यटक नए साल के स्वागत को आतुर हैं। शहर के सभी होटल्स, रेस्तरां आदि फुल हो चुके हैं। नए साल के जश्र के लिए आतुर शहर वासियों को नशाखोरी से बचाने के लिए पुलिस के 15 जवान और अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर पुलिस की रहेगी।

अभय कमाण्ड कंट्रोल सेंटर से नजर रखने के साथ डेढ़ सौ से ज्यादा ब्रेथ एनेलाइजर मशीनें सक्रिय रहेगी। पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में खुद पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश मोनिटरिंग करेंगे। रात्रि 8 बजे बाद शराब की दुकान खोलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बार,मनोरंजन शो और पार्टियों में अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने पर सख्ती बरती जाएगी।

शीतला अष्टमी एवं गुरू पूर्णिमा पर स्थानीय अवकाश घोषित

सभी थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या, डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में गठित टीमों द्वारा रात आठ बजे मोर्चा संभाल लिया जाएगा। रात 11 से ढाई बजे तक पुलिस पूरी तरह सक्रिय रहेगी। नववर्ष के उत्साह और पर्यटन सीजन के चलते पुलिस द्वारा सप्ताह भर पहले ही रूट मार्च कर संदेश जारी किए गए हैं।