अतिथि देवो भव: पर्यटकों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर

न्यू ईयर 2026

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अतिथि देवो भव: पर्यटकों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर। आगामी न्यू ईयर 2026 एवं पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए जोधपुर पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार 29 दिसंबर 2025 को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा पर्यटन व हेरिटेज स्थलों पर निरंतर गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया।

पुलिस उपायुक्त जिला पूर्व पीडी नित्या एवं पुलिस उपायुक्त जिला पश्चिम विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तों तथा समस्त वृत्त सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्यटन एवं हेरिटेज स्थलों, होटलों तथा जोधपुर के भीतरी शहर में अन्य जिलों,राज्यों व विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में सभी वृत्त अधिकारियों ने थाना अधिकारियों व पुलिस बल को ब्रीफ कर अलग- अलग टीमें गठित कीं और अधिक से अधिक निरंतर गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के लिए रवाना किया गया। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात शालिनी राज एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के. पंवार सहित अधिकारियों ने जालोरी गेट, सरदारपुरा, शास्त्री नगर सर्कल सहित अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया तथा पुलिस जाब्ते को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुनील के.पंवार ने बताया कि पर्यटन थाना अधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। घंटाघर, मेहरानगढ़,जसवंत थड़ा,गुलाब सागर,तूरजी का झालरा,भीतरी हेरिटेज स्थल,रेलवे स्टेशन,नई सडक़,बस स्टैंड आदि स्थानों पर 25 दिसंबर 2025 से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ फिक्स पिकेट जाब्ता तैनात किया गया है।

महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा पर्यटन व हेरिटेज स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। रात्रि 12.30 बजे तक बाजार खुले रहने की व्यवस्था के मद्देनजर दुपहिया मोबाइल वाहन,चेतक वाहन,आर्ट, वज्र वाहन,अग्नि वर्षा वाहन सहित अन्य पुलिस बल द्वारा प्रमुख चौराहों एवं चिन्हित स्थानों पर निरंतर गश्त व नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है।

अतिथि देवो भव: 
जोधपुर की गौरवशाली संस्कृति का आनंद पूरी सुरक्षा व विश्वास के साथ लें। आपकी यात्रा को सुरक्षित व निर्बाध बनाने के लिए जोधपुर पुलिस सदैव आपके साथ है।

भक्ति संध्या में बही भजनों की सरिता

सुरक्षित यात्रा के लिए आवश्यक सुझाव 
केवल रजिस्टर्ड या आरटीडीसी होटलों में ही ठहरें। पेइंग गेस्ट हाउस का लाइसेंस अवश्य जांचें। बाहर जाते समय कमरा लॉक रखें। पासपोर्ट व कीमती सामान सुरक्षित स्थान पर रखें।

ब्लू गार्ड ऐप एवं सुरक्षित शहर ऐप की शुरुआत 
ब्लू गार्ड ऐप के माध्यम से पुलिस- वेरिफाइड जानकारी,गाइड की जानकारी,नजदीकी पुलिस स्टेशन व मेडिकल सुविधाएं,इमरजेंसी एसओएस,हेल्पलाइन नंबर, डिजिटल शिकायत दर्ज करने एवं मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुरक्षित शहर ऐप नागरिकों की शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी व सुरक्षित समाधान हेतु विकसित किया गया है,जिसमें ओटीपी आधारित सत्यापन,जियो- टैग्ड फोटो अपलोड एवं रियल टाइम स्टेटस ट्रैकिंग की सुविधा है।

सावधानी व सहायता 
पर्यटकों से अपील है कि देर रात अकेले सुनसान स्थानों पर न जाएं। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र, टूरिस्ट सूचना केंद्र,ब्लू गार्ड ऐप, पुलिस थाना,पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 या व्हाट्सएप नंबर 9530440800 पर तुरंत संपर्क करें।