हस्तशिल्प उत्सव में शहर वासियों का जबरदस्त उत्साह

  • सेंट्रल पंडाल बना आकर्षण का केंद्र
  • बोइंग विमान मॉडल के साथ सेल्फी का क्रेज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हस्तशिल्प उत्सव में शहर वासियों का जबरदस्त उत्साह।शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 को लेकर पिछले चार दिनों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। शनिवार ओर रविवार को अवकाश होने के चलते शहरवासी मेले को देखने उमड़ पड़े और देर शाम तक पूरे मेले में भारी भीड़ नजर आई।

चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति और लोक संस्कृति का संगम

मेला मुख्य संयोजक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती की ओर से इस बार मेले को आकर्षक बनाने के लिए कई नवाचार किए गए और आमजन को यह सभी नवाचार काफी पसंद आ रहे हैं। मेले में प्रवेश द्वार के पास हस्तशिल्प उत्पादों से सजी विशेष स्टॉल्स दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सेंटल पांडाल के बाहर सियाचिन ग्लेशियर बॉर्डर पर सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने वाली झांकी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है।

लघु उद्योग भारती के प्रांत महामंत्री सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि मेले में विशेष रूप से स्थापित बोइंग विमान,ब्रह्मोस मिसाइल, एस 400 की प्रतिकृति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है। सेंट्रल पंडाल में जोधपुर शहर के सभी औद्योगिक इकाइयों के बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी सजाई गई है और यह सेंट्रल पंडाल मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को काफी पसंद आ रहा है,उन्हें कई नवीन जानकारियां भी मिल रही हैं। मेले में भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाए रखा।

मेले में आने वाले लोगों के लिए बनाया गया फूड जोन और किड्स जॉन भी शनिवार और रविवार को पूरी तरह से पैक नजर आया। किड्स जोन देखकर बच्चे उत्साहित थे। मेले में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए झूले लगाए गए हैं। फूड जोन में भी रविवार को खासी भीड़ नजर आई। मेला घूमने के बाद परिवार के साथ आए लोगों ने यहां के स्वादिष्ट और व्यंजनों का लुफ्त उठाया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026