चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति और लोक संस्कृति का संगम
- पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026
- बच्चों ने कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से किया रेखांकित
- आज महिलाओ और बच्चों के लिए होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा देशभक्ति और लोक संस्कृति का संगम। शहर के रामलीला मैदान (रावण चबूतरा) में आयोजित हो रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के तहत लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से प्रतिदिन आयोजित हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओ की श्रृंखला में रविवार को बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से रेखांकित किया।
लोकधुनों पर झूमा जोधपुर ठहाकों से गूंजा हस्तशिल्प उत्सव
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं,राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्रिंसिपल लबीना कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि थीं। उत्सव सह संयोजक मीनू दुग्गड ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” एवं “मकर संक्रांति” थीम पर आयोजित यह चित्रकला प्रतियोगिता दो अलग-अलग आयु वर्गों में की गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से बेहद सुंदर ढंग से प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति,परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम समन्वयक ऋतु गहलोत एवं ऋचा डागा ने बताया कि प्रतियोगिता में कविता शर्मा एवं कावेरी बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर उत्सव सह समन्वयक शिल्पा अग्रवाल,सह सचिव निधि सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मीनाक्षी हर्ष, सुधा गर्ग,रिनू जैन,सुनीता शर्मा, ज्योति प्रजापति,स्वाति माथुर, संतोष असीरी भी मौजूद थीं,एंकर आशीष पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।
यह रहे परिणाम
उत्सव सह संयोजक कंचन लोहिया ने बताया कि आपरेशन सिन्दुर थीम चित्रकला प्रतियोगिता 13-16 आयुवर्ग में चेतना परिहार पहले, लेयांशी दूसरे और प्रियांशी तीसरे स्थान पर रही,मकर संक्रांति थीम चित्रकला प्रतियोगिता 8-12 आयु वर्ग में आध्या अरोड़ा प्रथम,हर्षिता द्वितीय और पल्लव अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
