लोकधुनों पर झूमा जोधपुर ठहाकों से गूंजा हस्तशिल्प उत्सव
रामलीला मैदान बना लोकसंस्कृति और हास्य का मंच
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),लोकधुनों पर झूमा जोधपुर ठहाकों से गूंजा हस्तशिल्प उत्सव।शहर के रामलीला मैदान(रावण का चबूतरा) में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव रविवार की शाम लोकसंस्कृति और हास्य का रंगीन संगम नजर आया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लंगा और कालबेलिया कलाकारों की सशक्त प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों को लोकधुनों पर झूमने को मजबूर कर दिया।
लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह ने अपने हास्य से ठहाकों की गूंज बिखेर दी। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ उद्योगपति विनोद भाटिया एवं हंसराज बाहेती ने दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशन सांखला, सांस्कृतिक प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, अभिनव परिहार और अंकुर अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रसिद्ध लोक कलाकार मुबारक खान लंगा एवं उनके साथियों ने गणेश वंदना से की इसके बाद राजस्थान की शान माने जाने वाले लोक गीत केसरिया बालम की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को सुरमयी बना दिया। लंगा कलाकारों ने गोरबंध, लाडली लूमा झूमा और हिचकी जैसे लोकप्रिय लोकगीतों की प्रस्तुति देकर अपनी लोकसंगीत परंपरा की समृद्ध झलक दिखाई। इसके बाद कालबेलिया नृत्यांगनाओं ने,जिन्होंने कालियो कूद पड़ियो मेला में सहित अन्य पारंपरिक लोकनृत्यों की जीवंत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनके लचीले और भावपूर्ण नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह ने दर्शकों को गुदगुदाया:-
प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह ने रिश्तों,परिवार और सामाजिक परिस्थितियों पर उनकी चुटीली टिप्पणियों ने हर उम्र के दर्शकों को गुदगुदा दिया। इससे पूर्व सिकंदर खान ने भी हास्य कथाओं के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया। संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।
