जोधपुर जिले की सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम नागौर रवाना

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर जिले की सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम नागौर रवाना। 38वीं सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर जिले की बालक- बालिका सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम आज ट्रेन से नागौर के लिए रवाना हुई।

जोधपुर रेल मंडल की टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि

सॉफ्टबॉल जिला संघ के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर सचिव यामिनी शर्मा,कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा,उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र व जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी।

उन्होंने बताया कि बालक टीम के कैप्टन सुनील और वाईस कप्तान भवानी है। इसके अलावा प्रकाश,अमन,विशांत, कुलदीप,सुनील, मोहन,आयुष,धर्मेंद्र,सागर व तनवीर तथा बालिका टीम के कैप्टेन खुशबू और वाईस कैप्टेन अनन्या है। इनके साथ मनीषा, रवीना, वर्षा,जयश्री,काशवी, दिव्या,विनीता, मानवी,इशिका,भाविका व अम्बिका टीम की सदस्य हैं।

टीम कैलाश गहलोत,मैनेजर अरुण गर्ग,कोच कुन्दन सिंह के नेतृत्व में राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 26 से 29 दिसंबर तक नागौर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी। दोनों वर्गों की टीम का चयन सॉफ्टबॉल के कोच मुकेश परिहार और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रगति गोयल ने किया है।