पॉलीटेक्निक कॉलेज में मनाया गया वीर बाल दिवस
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पॉलीटेक्निक कॉलेज मनाया गया वीर बाल दिवस। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयए जोधपुर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा,सम्मान के साथ गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।
यह दिवस सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत की स्मृति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित जन ने साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अजय माथुर,पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडोर की प्रधानाचार्या डॉ.शालिनी गर्ग तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज बालोतरा के प्रधानाचार्य शांतनु चौधरी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान केवल इतिहास ही नहीं,बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए साहस,त्याग, सत्यनिष्ठा और धर्म की रक्षा का जीवंत आदर्श है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
आयुर्वेद विवि.का हस्तशिल्प मेले में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं
कार्यक्रम के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी विचारशीलता, रचनात्मकता एवं अभिव्यक्ति क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रप्रेम,नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के प्रभारी दीपक जांगिड़ एवं पुनीत हीरानंदानी थे। संचालन टीआर.राठौड़ ने किया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष प्रभारी मेजर हरलाल तथा विभागाध्यक्ष सिविल वीरेंद्र सिंह सैनी का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। समापन पर सभी ने वीर बालकों के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति,प्रेरणा और सकारात्मक संदेश के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
