आयुर्वेद विवि.का हस्तशिल्प मेले में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आयुर्वेद विवि.का हस्तशिल्प मेले में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विशविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य गोविंद सहाय शुक्ल के निर्देशन में रावण का चबूतरा में चल रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उद्योग 2026 में जन सामान्य के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं पंचकर्म चिकित्सा,प्रकृति परीक्षण एवं नाडी परीक्षण,स्वर्णप्रशन,नशामुक्ति सामान्य चिकित्सा,होम्योपैथी चिकित्सा,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है।
कुलगुरु ने मेला स्थल पर पहुंचकर आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में आयुर्वेद सामान्य चिकित्सा में 52 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई,92 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया,72 लोगो ने होम्योपैथी चिकित्सा तथा 68 लोगो ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाया।
दिव्यांगजन के जीवन को अधिक सरल बना रही नवीन तकनीक-डॉ. कुमार
इस अवसर पर प्राचार्य चंदन सिंह, क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र शर्मा,पंचकर्म के विभागाध्यक्ष प्रो ज्ञान प्रकाश शर्मा, मेला प्रभारी डॉ.जोगेंद्र प्रजापत, काय चिकित्सा के डॉ.करण सिंह, डॉ.पूजा,होम्योपैथी डॉ.नरेन पटवा, डॉ.भंवर लाल पटेल सहित स्नातकोत्तर अध्यताओ ने चिकित्सा सेवाएं दी।
