जिले भर के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने ली सुशासन की शपथ

  • अटल सेवा केंद्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिलाई शपथ

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जिले भर के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने ली सुशासन की शपथ। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गुरुवार को जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया गया,जहां जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवासन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार भी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी,जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित,अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उदयभानु चारण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।

सुशासन दिवस पर जिले के अस्पतालों में हुई पुष्पांजलि

इस अवसर पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कार्मिकों से आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्मिक शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं तथा कर्तव्यों का निष्ठा व जिम्मेदारी से निर्वहन कर आमजन को राहत प्रदान करना सुशासन का मूल उद्देश्य है।

-19 से 25 दिसंबर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर शिविर, जिला स्तरीय कार्यशाला सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।

जिले के कार्यालयों में ली शपथ
सुशासन दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,सार्वजनिक निर्माण विभाग,जोधपुर विकास प्राधिकरण,कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,पर्यटन विभाग,डीओआई टीसी विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय,राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड,सैनिक कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों ने अपने-अपने कार्यालयों में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ ली। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार विमर्श भी किया गया।