11 साल बाद कोर्ट से रिलीज हुई ठाकुरजी की मूर्तियां
2014 में मंदिर से हुई थी चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),11 साल बाद कोर्ट से रिलीज हुई ठाकुरजी की मूर्तियां।शेरगढ़ कस्बे में स्थित प्राचीन ठाकुरजी मंदिर से वर्ष 2014 में चोरी हुईं अष्टधातु की मूर्तियां आखिरकार न्यायालय के आदेश पर रिलीज कर दी गई हैं। एक दशक से अधिक समय, यानी 11 साल बाद मूर्तियों की रिहाई होने पर कस्बे में खुशी का माहौल है।
रात्रि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर में हो रहे नवाचार
एडवोकेट हरिश वैष्णव ने बताया कि वर्ष 2014 में मंदिर से अष्टधातु से बनी ठाकुरजी की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। तत्कालीन पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन मूर्तियों को बरामद कर शेरगढ़ पुलिस थाने में साक्ष्य के तौर पर जब्त किया था। इसके बाद से यह मामला लंबे समय तक न्यायालय में विचाराधीन रहा।
एडवोकेट देवी सिंह भाटी के मार्गदर्शन में वकील हरीश वैष्णव ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर न्यायालय में इस मामले की पैरवी की। उनके विशेष प्रयासों के बाद न्यायालय ने मूर्तियों को रिलीज करने का आदेश जारी किया। न्यायालय का आदेश जारी होते ही कस्बेवासियों ने अपनी खुशी जाहिर की।
ग्रामीणों का कहना है कि ठाकुरजी लंबे अरसे बाद पुन: अपने स्थान पर विराजमान होंगे, जिससे धार्मिक आस्था को नया संबल मिलेगा। आगामी दिनों में गाजे-बाजे के साथ ठाकुरजी को थाने से मंदिर लाया जाएगा और 11 वर्ष बाद उनकी पुन: स्थापना की जाएगी।
