रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ विश्नोई बने असिस्टेंट प्रोफेसर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेडियो डायग्नोसिस विभाग के डॉ विश्नोई बने असिस्टेंट प्रोफेसर। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में तैनात डॉ सुनिल विश्नोई को आरपीएसी की जारी सूची में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदौन्नति दी गई। उन्होंने पूरे राजस्थान में अपने समकक्ष योग्यताधारी चिकित्सकों में तीसरा स्थान हासिल किया।
डॉ सुनील विश्नोई एमबीबीएस और एमडी रेडियो डायग्नोसिस डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर से ही एमडी की डिग्री किया है और उसके बाद 2022 से असिस्टेंट प्रोफेसर अर्जेंट टेम्पररी बैसेस रेडियो डायग्नोसिस की सेवा दे रहे हैं।
आपसी विवाद के बाद पड़ौसियों में झगड़ा,क्रॉस केस दर्ज
इनको सीटी स्कैन,एमआरआई और सोनोग्राफी सेवा में उत्कर्ष कार्य को देखते हुए उनको 2024 जनवरी 26 को जि़ला स्तर भी पर सम्मानित किया गया। अब इनके आने से मरीज़ को रेडियोलोजी के साथ साथ इंटरवेन्शन रेडियोलोजी में भी सीटी और सोनोग्राफी बायोस्पी इंटरवेंशन होगी जिससे मरीज़ को लाभ होगा।
