फिल्मी स्टाइल में हिस्ट्रशीटर सहित दो गिरफ्तार,हथियार बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फिल्मी स्टाइल में हिस्ट्रशीटर सहित दो गिरफ्तार,हथियार बरामद। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मंगलवार शाम को फिल्मी स्टाइल में हिस्ट्रशीटर सहित दो जनों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए।
नर्ववर्ष को लेकर पुलिस का पांच बत्ती सर्किल से मंडोर तक वाहनों पर रूट मार्च
जानकारी के अनुसार केरू निवासी शौकत उर्फ भासा पुत्र करीम खान व मसूरिया सिंधी बस्ती निवासी वसीम पुत्र सिकंदर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए है। सीएसटी प्रभारी मेहराज तंवर के अनुसार शौकत राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है,उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज है। वसीम के खिलाफ देवनगर थाने में आठ प्रकरण दर्ज है।
