स्टेशन की दीवारें गंदी करने पर रेलवे की सख्त कार्रवाई

अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित जैसलमेर स्टेशन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्टेशन की दीवारें गंदी करने पर रेलवे की सख्त कार्रवाई।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित जैसलमेर रेलवे स्टेशन की दीवारों पर अनाधिकृत रूप से पोस्टर चिपका कर स्टेशन परिसर को गंदा करने के मामले में रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक स्थानीय व्यक्ति पर जुर्माना लगाया है।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक-दो दिन पूर्व एक युवक ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन की दीवारों पर किसी संस्था के पोस्टर चिपकाए थे,जिससे स्टेशन परिसर की स्वच्छता एवं सौंदर्य प्रभावित हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित किया। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित युवक की पहचान कर स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आर्थिक जुर्माना लगाया गया।

जनजागृति यज्ञ में यजमानों ने दी आहुतियां

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित स्टेशनों की स्वच्छता,सौंदर्य एवं परिसंपत्तियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्टेशन परिसरों में गंदगी फैलाने अथवा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।