संभावित शीत-लहर से निपटने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संभावित शीत-लहर से निपटने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त। उप शासन सचिव आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले में संभावित शीत लहर के प्रभावी प्रबंधन हेतु आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी सहायता शाखा एवं जिला रसद अधिकारी (प्रथम) श्री अंजुम ताहिर सम्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
भारत स्काउट एंड गाइड की 5वीं स्टेट रैली बुधवार से
नियुक्त नोडल अधिकारी शीत लहर की स्थिति पर सतत निगरानी रखते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे,ताकि आमजन को समय पर राहत एवं सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
