शादी समारोह में फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अपलोड किया था फोटो-वीडियो
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शादी समारोह में फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार। शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग करने और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में बालेसर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 30 नवंबर की रात बेलवा ग्राम पंचायत की दावड़ की ढाणी में हुई थी।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फलोदी निवासी सवाई सिंह है।बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि गत एक दिसंबर को बालेसर थाने के हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह के वॉट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो वायरल हुआ था।
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी दो लोग गंभीर घायल
इस वीडियो में सवाई सिंह और तीन-चार अन्य अवैध हथियारों से हवाई फायर करते हुए दिख रहे थे। इस मामले में बालेसर थाने में भवानी सिंह, सवाई सिंह और अन्य 3-4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर बिना वैध लाइसेंस के अवैध देसी कट्टा और मजल लोडिंग बंदूक रखने तथा उनसे फायरिंग करने का आरोप है।
इस प्रकरण में पहले जैसलमेर निवासी जगमाल सिंह पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दूसरे आरोपी सवाई सिंह से मामले में उपयोग किए गए हथियार के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।
