Doordrishti News Logo

शिविर में सेवा देने गए एमबीबीएस छात्र की तालाब में डूबने से मौत

जैसलमेर नाचना में हादसा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शिविर में सेवा देने गए एमबीबीएस छात्र की तालाब में डूबने से मौत। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र की रविवार को जैसलमेर के नाचना में एक तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। छात्र चूरू जिले का रहने वाला है। वह सीमा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिकित्सा शिविरों में सेवा देने के उद्देश्य से गया हुआ था। उसके साथ और भी छात्र हैं।

रविवार को नाचना के पास एक खेत में बने तालाब के पास पैर फिसलने से छात्र उसमें गिर कर डूब गया। पता चलने पर साथ के छात्रों और अन्य लोगों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मृत्यु हो गई। इधर जोधपुर मेडिकल कॉलेज में इसकी सूचना मिलने पर कार्यालय खुलवाया गया और छात्र सचिन प्रजापत के परिजनों को सूचित किया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा ने बताया कि शिविर में कई छात्र भाग लेने के लिए गए थे लेकिन इसकी जानकारी हमें नहीं दी गई। आज जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचित किया है। परिजन नाचना पहुंच गए हैं, वहीं पोस्टमार्टम होगा।

सीवरेज कार्य के कारण डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

जानकारी के अनुसार सचिन प्रजापत मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था। आज उसके निधन की सूचना मिलने पर छात्रों में शोक की लहर छा गई। इन दिनों संघ के चिकित्सा से जुड़े संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन सीमा क्षेत्र में प्रथम गांव स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन कर रहा है। इसके तहत सीमा क्षेत्र के गांव में संगठन से जुड़े डॉक्टर्स सहित चिकित्साकर्मी सेवाएं दे रहे हैं। इस कड़ी में ही मेडिकल कॉलेज के कई छात्र भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं।