हरियाणा क्राइम ब्रांच का एएसआई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस रिमाण्ड में परेशान नहीं कर मदद करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हरियाणा क्राइम ब्रांच का एएसआई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक एएसआई को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने परिवादी से उसके मामा को पुलिस रिमाण्ड में परेशान नहीं कर मदद करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

पांचवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए रोमांचक

एसीबी के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके मामा के खिलाफ पुलिस थाना सदर जिला गुरुग्राम में मामला दर्ज है। इस पर गुरुग्राम में पल्लव विहार क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई प्रवीण ने इस प्रकरण में उसके मामा को पुलिस रिमाण्ड में परेशान नहीं करने व मदद करने के बदले में तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी।

इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो वह सही निकली। इस पर एसीबी जोधपुर के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण पारस सोनी के नेतृत्व में मय जाब्ता ट्रैप कार्रवाई करते हुए प्रवीण को तीन लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।