सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सड़क हादसे में घायल अधेड़ की मौत। शहर के शताब्दी सर्कल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक अधेड़ घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के बीच मौत हो गई।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय सहित कई देशों के अभ्यासी एक साथ करेंगे ध्यान
कुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू कॉलोनी न्यू पावर हाऊस रोड क्षेत्र में रहने वाले कपिल पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता गंगाविशन सरगरा 12 दिसंबर को बाइक लेकर शताब्दी सर्किल रोड से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
