जोधपुर, एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज अब मोबाइल साथ नहीं ले जा सकेंगे। एम्स अधीक्षक डॉ. एमके गर्ग ने एक आदेश निकाल कर मोबाइल वार्ड में ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। कई परिजनों ने सोशल मीडिया पर इसे गलत फैसला बताते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री को भेजा है।

दरअसल आदेशानुसार कोविड वार्ड में परिजनों द्वारा लाई जा रही खाद्य सामग्री अंदर नहीं जाएगी वहीं मरीज मोबाइल, पर्स, मुद्रा और ज्वैलरी आदि वार्ड में नहीं ले जा सकेंगे। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि कोरोना इन्फेक्शियस डिजीज है, जो संपर्क में आने से बढ़ती है। इसे रोकने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है। इससे वार्ड से सामान चोरी होने की शिकायतें भी दूर हो जाएंगी।

परिजनों को भर्ती मरीजों की सूचना के लिए हॉस्पिटल स्टाफ लगा रखा है। राउंड के समय भी डॉक्टर द्वारा पूरी जानकारी दी जाती है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर हेल्थ मिनिस्ट्री को भेजे मैसेज में लिखा है कि वार्ड में मोबाइल साथ होने से वे घरवालों और परिचितों से बात कर पाते हैं जिससे उनकी चिंता भी दूर होती है और खुद का मनोबल भी बढ़ता है। मोबाइल साथ न होने से तनाव ज्यादा बढ़ जाएगा।