Doordrishti News Logo

रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होगी दौड़

‘रन फॉर विकसित राजस्थान 2025’ का जिला स्तरीय आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होगी दौड़। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर रविवार 21 दिसम्बर को जिला स्तर पर ‘रन फॉर विकसित राजस्थान 2025’ का आयोजन किया जाएगा।

दो दिन में पकड़ा गया बाइक चोर गाड़ी बरामद

जिला खेल अधिकारी भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दौड़ का शुभारंभ 21 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे कलेक्ट्रेट से किया जाएगा। निर्धारित मार्ग के अनुसार दौड़ कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर घूमर होटल रोड,राईका बाग पुलिया एवं पावटा चौराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट पर संपन्न होगी।