दो दिन में पकड़ा गया बाइक चोर गाड़ी बरामद

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो दिन में पकड़ा गया बाइक चोर गाड़ी बरामद। शहर की देवनगर पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। उसने दो दिन पहले अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया के पास से गाड़ी को चुराया था। आरोपी से चोरी की बाइक को जब्त किया गया है।

भाजपा सुशासन विकास रथ यात्रा का भव्य स्वागत

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना में ज्योति नगर देवी रोड निवासी गणपतलाल जोशी ने रिपोर्ट दी थी। वह 16 दिसम्बर को अग्रसेन संस्थान के पास प्रथम पुलिया पर आया तब उसकी बाइक चोरी हो गई। पुलिस की गठित टीम ने बाइक चोरी के आरोप में अब बालोतरा जिले के नया बस स्टेण्ड हाल डीपीएस चौराहा पर किराए पर रहने वाले जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र परमानंद वैष्णव को गिरफ्तार किया है।