बालेसर में बिजली ठेकाकर्मी की करंट से मौत,नहीं उठाया शव
मुआवजे की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),400 ग्राम अफीम दूध के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। बालेसर की ग्राम पंचायत जाटी भांडू के गूंदियाल नाडी में बिजली का तार खींचते समय करंट लगने से एक निजी कंपनी के ठेका कर्मी की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन भी शव बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखा है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं और कंपनी प्रतिनिधियों से सहमति न बनने के कारण शव नहीं उठाया गया है। घटना बुधवार को हुई।
मथानिया में ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद चौधरी ने की रेल मंत्री से मुलाकात
यह है मामला
सेतरावा तहसील के शिव सागर गांव निवासी 26 वर्षीय सवाईराम पुत्र तेजाराम जाट गूंदियाल नगर में लाइन खींचने का काम कर रहा था, तभी अचानक करंट लग गया। ग्रामीण तुरंत उसे बालेसर सीएचसी ले गए,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन सीएचसी पहुंचे। डिस्कॉम के एक्सईएन नाथूराम चौधरी भी मौके पर मौजूद थे।
बुधवार रात को स्टार राइजिंग कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मृतक के परिजनों की चर्चा हुई। इसमें कंपनी की ओर से 10 लाख रुपए,डिस्कॉम की ओर से 5 लाख रुपए और अन्य ठेकाकर्मी की ओर से 2 लाख रुपए का मुआवजा तय किया गया था।
कंपनी प्रतिनिधियों ने सुबह आकर कागजी कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन दिया था। हालांकि, गुरुवार सुबह कंपनी के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे,जिसके बाद मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण धरने पर बैठ गए। गुरुवार शाम तक भी कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे।
