Doordrishti News Logo

जिला पश्चिम और बाड़मेर का वांटेड मुल्जिम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार

  • एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा 4.40 लाख रुपए बरामद
  • स्कार्पियो जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जिला पश्चिम और बाड़मेर का वांटेड मुल्जिम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार। जिला पश्चिम की भगत की कोठी पुलिस ने टॉप टेन में चयनित वांछि एक अभियुक्त और उसके साथी को मादक पदार्थ एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4.40 लाख रूपए भी नगद बरामद किए है। उनकी स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। आरोपी बाड़मेर में भी वांछित है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रोशन मीणा के सुपरविजन व सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के नेतृत्व में भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू टीम के द्वारा दो जिले बाड़मेर और जोधपुर पश्चिम के वांछित एवं टॉप-10 में वांछित मुलजिम को अवैध मादक पदार्थ एमडी,स्कार्पियो व नकद राशि सहित पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी रामलाल उर्फ रामा पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी नेडी नाडी गडरा धोरीमन्ना जिला बाड़मेर घटना के बाद से फरार था। आरोपी रामलाल उर्फ रामा के विरूद्ध बाड़मेर में एनडीपीएस कार्रवाई के शक में परिवादी का अपहरण कर मारपीट कर घटना कारित की गयी थी। वह दोनों जिलों में वांटेड चल रहा था और टॉप टेन में चयनित था। आरोपी रामलाल उर्फ रामा जो वांछित होकर बहुत शातिर होने के साथ अपने ठिकाने बार-बार बदलता रहता था। वह मोबाइल भी काम में नहीं लेता था।

पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपट्टा मार कंठी लूट ले गए

बुधवार को वह अपने एक साथी रडवा बाड़मेर के दिनेश राजपुरोहित पुत्र नरपत सिंह राजपुरोहित के साथ काले रंग की स्कार्पियो में पकड़ा गया। उनके पास से 4 लाख 40 हजार 900 रूपए भी बरामद हुए है। साथ ही .08 ग्राम एमडी ड्रग भी मिली है। रामलाल उर्फ रामा मादक पदार्थ एमडी की तस्करी कर ग्रामीण इलाके बाड़मेर,जैसलमेर व जोधपुर ग्रामीण मे सप्लाई करना अनुसंधान से पाया गया। बाड़मेर पुलिस को इस बारे में अब सूचना दी गई है।

पुलिस टीम में यह भी थे शामिल 
पुलिस की टीम में एसआई पदमा शर्मा,एएसआई हनुवंत सिंह,हैड कांस्टेबल नैनाराम,गफार खान, ओमाराम,साइबर सैल के प्रेम चौधरी,कांस्टेबल धर्माराम, दौलाराम,शांति प्रकाश,भगाराम एवं दलाराम शामिल थे।