सब्जी कारोबारी पर जानलेवा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका
- अब तक तीन गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सब्जी कारोबारी पर जानलेवा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार। शहर की महामंदिर पुलिस ने नई सब्जी मंडी भदवासिया में रविवार की सुबह सब्जी विक्रेता के साथ की गई मारपीट एवं जानलेवा हमले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
डीसीपी पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि इस बारे में सोलंकियों का बास चौखा हाल दुकान नं ई-4 नई सब्जी मण्डी भदवासिया के ताराचंद पुत्र भंवरलाल माली ने अपने भाइ त्रिलोक पर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने इसमें मुख्य आरोपी पांचोडी के करणू गांव निवासी हरिओम प्रकाश सिंह उर्फ प्रकाश फौजी को सोमवार को भोपालगढ़ एरिया के बागोरिया फांटा पर गिरफ्तार किया गया था। उससे वारदात में प्रयुक्त पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया था।
करणसिंह उचियारड़ा ने दिल्ली में सचिन पायलट से की मुलाकात
डीसीपी पूर्व पीडी नित्या ने बताया कि वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों जिनमें अशोक चौधरी पुत्र मूलाराम निवासी गावं थबूकड़ा बनाड और रूपाराम पुत्र नरपतराम जाट उम्र 21 साल निवासी गोदारों की ढाणी देणोक लोहावट को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
