हादसों में तीन की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हादसों में तीन की मौत। कमिश्ररेट के जिला पूर्व में अलगअलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मर्ग में कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।
भदवासिया इंडियन बैंक एटीएम में देर रात छेड़छाड़ चोरी का प्रयास
मंडोर पुलिस ने बताया कि मगजी की घाटी निवासी माधाराम पुत्र देवाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 25 वर्षीय प्रकाश मंडोर रेलवे टे्रक पर पटरी पार कर निकल रहा था। तब संभवत : उसके पत्थर लगने या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ मथानिया पुलिस के अनुसार बड़ा कोटेचा निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र नारायण सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी कि उसका भाई उगम सिंह खेत पर जुताई-बुवाई कर रहा था। तब ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया गया अब उसकी मौत हो गई।
इधर उदयमंदिर पुलिस के अनुसार पावटा चौराहा स्थित महर्षि दधिचि पार्क के पास में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला था। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। उसकी पहचान चित्तौडग़ढ़ के रावट भाटा स्थित बाडोलिया निवासी चंद्रशेखर नायक के रूप में हुई है। उसके पुत्र डूंगर सिंह ने पहचान की। मर्ग रिपोर्ट के अनुसार अत्यधिक शराब सेवन से उसकी मौत हुई थी।
