प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घटनाएं
- एक में युवक पर चाकू से हमला
- दूसरी में कार पर हथियारों से तोड़फोड़
- तीन डिटेन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक में युवक पर चाकू से हमला दूसरी में कार पर हथियारों से तोड़फोड़ तीन डिटेन।जिला पश्चिम में प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में रविवार की रात को लाला लाजपत रॉय कॉलोनी में एक साथ दो घटनाएं हुई। एक में घरेलु सामान लेने जा रहे युवक पर चाकू से हमला किया गया तो दूसरी में आपसी विवाद में कुछ युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार को निशाना बनाते हुए जबरदस्त तोडक़र उत्पात मचाया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को डिटेन किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
भीतरी क्षेत्र कबूतरों का चौक में हुई नकबजनी का खुलासा,दो शातिर नकबजन पकड़े
प्रतापनगर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर देवाराम ने बताया कि सरगरा कॉलोनी चौपासनी रोड निवासी विजय पुत्र रमेशचंद्र सरगरा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे अपने घर से बाइक पर सामान लेने एलएल कॉलोनी की तरफ जा रहा था। तब वहीं के रहने वाले रमन उर्फ शुभम मेघवाल और उसके चार पांच साथियों ने रास्ता रोका और शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इंकार किए जाने पर मारपीट की और चाकू से हमला किया। जिससे उसके तीन चार जगह घाव लगा। एसआई देवाराम ने बताया कि पीडि़त विजय का मेडिकल कराया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना में एलएल कॉलोनी में सुनील मेघवाल के घर के बाहर उसकी कार खड़ी थी। तब संजय परिहार अपने कुछ साथियों संग आया और कार पर हथियारों से हमला करते हुए तोडफ़ोड़ की। बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। सुनील मेघवाल और संजय परिहार के बीच पुराना विवाद चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बाद में तीन लोगों को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ चल रही है।
