यांत्रिक शाखा-1को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
डीआरएम त्रिपाठी ने खिलाड़ियों में किया पुरस्कार वितरण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),यांत्रिक शाखा-1को अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब। यांत्रिक शाखा-1 ने जोधपुर मंडल अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है।
रविवार को यहां रेलवे स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में यांत्रिक शाखा-1 की टीम ने कड़े मुकाबले में यांत्रिक शाखा-2 पर 9 रनों से जीत हासिल की। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में यांत्रिक शाखा-1ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपेंद्र (76) रन,सुनील सारण के ताबड़तोड़ 72 रन व परमवीर सिंह की 36 रनों की पारी से 6विकेट पर 205 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए यांत्रिक शाखा-2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यांत्रिक शाखा-2 की ओर से मनीष ने 52 रन,सुखराम 33,महेंद्र 32 व सूरज के 22 रनों की बदौलत 195 रन ही बना पाई और यांत्रिक शाखा-1 ने 9 रनों से विजय प्राप्त की । यांत्रिक शाखा-1 के लिए सुनील सारण 3 विकेट चटकाए।
मुख्यमंत्री का जन्मदिन गौसेवा और संस्कार भाव से मनाया
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने दीपेंद्र को मैन ऑफ द मैच,मनु मनीष को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,सुनील सारण को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,सुनील सारण को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया व अंपायर विकास मरवण, प्रिंस,रोशन मीणा व रवि बोधा को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस दौरान डीआरएम ने पूर्व रणजी खिलाड़ी और चयनकर्ता चंद्रकांत बोधा को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडल विद्युत इंजीनियर अंकित तायल,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी व मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर शुभम यादव भी उपस्थित रहे। मंडल खेलकूद अधिकारी व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निरीक्षक शक्ति सिंह बाघेला ने आभार जताया तथा राजकुमार जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
