टैक्सी चालक के पास मिला 7.58 लाख का अफीम का दूध,सप्लाई देने वाला शख्स भी गिरफ्तार

बासनी कृषि मंडी मोड़ पर डीएसटी पश्चिम की कार्रवाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),टैक्सी चालक के पास मिला 7.58 लाख का अफीम का दूध,सप्लाई देने वाला शख्स भी गिरफ्तार। शहर की भगत की कोठी और डीएसटी पश्चिम ने संयुक्त कार्रवाई कर दो लोगों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर 1 किलो 517 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। अफीम का दूध टैक्सी चालक से जब्त हुआ है। उसे देने आया शख्स भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस अब दोनों से पड़ताल में जुटी है।

5 मकानों के ताले टूटे एक से 10 लाख के आभूषण नकदी चोरी

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार एडीसीपी वेस्ट रोशन मीना,एसीपी पश्चिम छवि शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम में शामिल भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू,डीएसटी पश्चिम प्रभारी एसआई महेंद्र ने मिलकर बासनी कृषि मंडी मोड़ पर एक टैक्सी चालक गुलिस्तान कॉलोनी भादू मार्केट निवासी मुश्ताक खां पुत्र इशाक खां को मुखबिरी सूचना पर पकड़ा। उसके पास से 1 किलो 517 ग्राम अफीम का दूध मिला।

उसे अफीम दूध की सप्लाई देने आया शख्स हरिसभा आश्रम झालामंड निवासी भंवरलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर स्कूटी को जब्त किया। बरामद हुए अफीम दूध की बाजार कीमत अनुमानित तौर पर 7 लाख 58 हजार रुपए है।