गांजा और डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गांजा और डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार।कमिश्ररेट की प्रतापनगर और शास्त्रीनगर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण दर्ज कर गांजा और अवैध डोडा पोस्त के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से इस बारे में अब पड़ताल जारी है।
प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने गश्त के समय शुभम अस्पताल के सामने गली में एक संदिग्ध युवक को रुकवाया और तलाशी ली। उसके पास में 122 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर युवक रूडक़ली डांगियावास हाल तुलसी कॉलोनी प्रतापनगर सदर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
इधर शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने गश्त में काजरी रोड पर संदिग्ध व्यक्ति को रुकवा कर तलाशी ली। उसके पास में गांजा मिला। इस पर रातानाडा वाल्मिकी बस्ती निवासी अर्जुन पुत्र प्रहलादराम वाल्मिकी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
