ट्रेन की चपेट में आने एक की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने एक की मौत।शहर के निकट डांगियावास स्थित आसानाडा रेलवे स्टेशन के पास में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके पुत्र ने इस बारे में डांगियावास थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने बताया कि कोकुण्डा डांगियावास निवासी 41 वर्षीय पप्पाराम पुत्र हरचंदराम मेघवाल गुरुवार को आसानाडा रेलवे स्टेशन के पास में ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की पहचान उसके पुत्र अनिल मेघवाल ने की। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। इस बारे में पुत्र ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।
