आपसी विवाद में दो युवकों के बाल काटे शांति भंग में पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज)आपसी विवाद में दो युवकों के बाल काटे शांति भंग में पकड़ा।शहर के निकट गांगाणा-बकरा मंडी के पीछे एक व्यक्ति ने दो युवकों को पकड़ा और उनके बाल काट दिए। शुक्रवार की देर शाम को घटना वीडियो वायरल हुआ और हरकत में आई पुलिस ने बाल काटने वाले शख्स को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले को लेकर कोई केसबाजी नहीं हुई है। मगर इनके बीच में कोई पुराना विवाद होना बताया जाता है।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि मूलत भांडू हाल गांगाणा क्षेत्र के आस पास रहने वाले मुकेश नाथ और राजूनाथ शाम को अपनी बाइक लेकर बकरा मंडी के पीछे की क्षेत्र से निकल रहे थे। तब किसी बाबूनाथ नाम के शख्स उन्हें रोक दिया और बाद में उनको पकड़ कर बारी बारी बाल काट दिए। थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और तत्काल कार्रवाई कर बाबूनाथ को शांतिभंग में पकड़ लिया। इनके बीच में कोई पुराना विवाद हो सकता है, जिसकी पड़ताल जारी है। फिलहाल केस दर्ज नहीं कराया गया है।
