डरा-धमकाकर खींचे महिला के अश्लील फोटोग्राफ्स
- ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे
- सोशल मीडिया पर भी किए वायरल
- अब पहुंचा जेल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डरा धमकाकर खींचे महिला के अश्लील फोटोग्राफ्स। एक युवक ने डरा- धमकाकर महिला के अश्लील फोटोग्राफ्स खींच लिए। फिर उसे ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे और बाद में रुपए देने से मना करने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बासनी थाने का है।
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि गत एक नवंबर को पीड़िता की महिला पुलिस थाना बाड़मेर से जीरो नम्बरी एफआईआर मिली थी। इसमें उसने बताया सोशल मीडिया अकाउंटस के माध्यम से रेडाणा तहसील रामसर जिला बाड़मेर निवासी मनोहरलाल उर्फ मनोज सुथार पुत्र ताराराम से सम्पर्क हुआ। धीरे-धीरे वह फोन पर बातें करने लगा तथा व्हॉट्सएप पर भी वीडियो कॉल करने लगा।
वीडियो कॉलिंग के दौरान मनोहरलाल उर्फ मनोज ने उसे डरा धमका कर अर्द्धनग्न अवस्था के स्क्रीन शॉट खींच लिए तथा उक्त फोटोग्राफ्स को पीड़िता के पति को बताने व फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पचास हजार रुपए ले लिए। पीड़िता द्वारा और अधिक पैसे नहीं देने पर आरोपी ने उक्त फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया अकाउंटस पर वायरल कर दिए।
पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर महिला की लज्जा भंग,उसकी निजता का हनन करने व सोशल मीडिया पर वायरल करने पर भारतीय न्याय संहिता व आईटी एक्ट की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।
