एमजीएच पार्किंग से कार चोरी के आरोपी को कार सहित पकड़ा
आरोपी कार का प्रथम खरीददार था और एक चाबी उसके पास पहले से थी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमजीएच पार्किंग से कार चोरी के आरोपी को कार सहित पकड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल की पार्किंग से रसीद दिखाकर कार चुराने वाले आरोपी को सरदारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चुराई हुए कार भी बरामद की गई है।
थानाधिकारी जय किशन सोनी ने बताया कि गत दो दिसंबर को शंखवास पुलिस थाना भावडा जिला नागौर निवासी रामदेव जाट निवासी ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपने पड़ोसी के बच्चों को दिखाने के लिए एक दिसंबर को एमजीएच में आर्थोपेडिक वार्ड में आया था। उसने अपनी कार अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर पार्किंग शुल्क पचास रुपए ऑनलाइन किए। शाम के समय कार लेकर बाहर गया व खाना खाकर वापस शाम करीब सात बजे कार को पार्किंग में वापस खड़ी कर अस्पताल चला गया। अगले दिन सुबह 11 बजे वापस आया तो कार वहां पर नहीं मिली। तब पता चला कि कोई फर्जी रसीद दिखाकर कार ले गया था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कार चोरी का आरोपी
सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति रात 8.20 बजे कार ले जाता दिखाई दिया। वह कार को चाबी लगाकर ले गया। इस पर कार ले जाने वाले की पहचान जोधावतों का बास इनाणा पुलिस थाना मूंडवा जिला नागौर निवासी हरिश पुत्र ओमप्रकाश जाट के तौर पर हुई। वह कार का प्रथम खरीददार था और कार की एक चाबी उसके पास पहले से मौजूद थी। पुलिस ने नागौर की स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को दस्तयाब कर उसकी निशानदेही पर कार को बरामद किया।
