रेलवे में संविदा पर लगे गेटमैन से मारपीट व लूटपाट
- बदमाशों ने बंद फाटक खोली और कार ले गए
- पीडि़त सेना से भी रिटायर्ड
- मोबाइल तोड़ा
- जेब से रुपए और पर्स ले गए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रेलवे में संविदा पर लगे गेटमैन से मारपीट व लूटपाट।शहर के निकट डांगियावास स्थित आसरनाडा रेलवे फाटक पर बदमाशों ने नशे की हालत में उत्पात मचाया। जबरन रेल फाटक को खोला और गेटमैन से मारपीट कर लूटपाट कर गए। पीडि़त गेटमैन रेलवे में संविदा पर लगा हुआ है और सेना से सेवानिवृत है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस बारे में डांगियावास थाने में रिपोर्ट दी गई है। कुछ बदमाशों की पहचान की गई है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे हैं।
इसे भी पढ़ें – एमजीएच की पार्किंग में रशीद देकर शातिर कार ले उड़ा,तीन जगहों से दुपहिया वाहन चोरी
डांगियावास पुलिस ने बताया कि खेड़ी सालवां निवासी पांचाराम पुत्र बिरमाराम विश्रोई सेना से सेवानिवृत है और वर्तमान में रेलवे में संविदा कर्मचारी के तौर पर आसरनाडा रेलवे फाटक पर कार्यरत है। वह गेटमैन की नौकरी कर रहे है। 1 दिसंबर की रात और दो दिसम्बर की सुबह तक उनकी ड्यूटी फाटक पर थी। तब 1 दिसम्बर की रात 11 बजे रेलवे फाटक ट्रेन के आने के चलते आदेश पर बंद किया गया था। इस बीच सालवाकलां गांव की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई और जबरन गेट को खोलने का प्रयास किया। तब उसमें सवार चालक को समझाया कि ट्रेन निकलने के बाद खोल दिया जाएगा। गेट लॉक था।
उसने जबरन गेट खोला और फिर पास में आकर मारपीट करने लगा। उसने थप्पड़ मारा और नीचे गिरा दिया जिससे उसका बायां हाथ टूट गया। सुभाष के साथ अन्य तीनों व्यक्तियों ने भी गाली गलोच किया और फाटक खोलने के लिए फाटक के ऊपर लगे तारों को तोड़ दिया। मोबाइल से फोटो खींचने का प्रयास किया तो मोबाइल को नुकसान पहुंचाया और जेब में रखे 930 रु के साथ थैलेे में रखा पर्स चोरी कर ले गए। बाद में रेलवे बाबू को इस बारे में सूचना दिए जाने पर आए और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
