कैंसर पीड़ित ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कैंसर पीड़ित ने फंदा लगाकर की खुदकुशी। शहर के सरदारपुरा दूसरी डी रोड पर रहने वाले कैंसर पीडि़त एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। सरदारपुरा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सौंपा।
इसे टच कीजिए – दुकानों पर बिक रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट,दो और केस दर्ज
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि गजानंद कॉलोनी सूंथला निवासी विजय सिंह पुत्र मंगल सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 50 वर्षीय हिम्मत सिंह यहां सरदारपुरा दूसरी डी रोड पर अनंतराम बगेची के पास में रहता था,वह कैंसर से पीडि़त था। इस मानसिक दबाव में उसने अपने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे अस्पताल लेकर गए,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सौंपा।
