दुकानों पर बिक रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट,दो और केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकानों पर बिक रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट,दो और केस दर्ज। शहर में पान की दुकानों पर इन दिनों प्रतिबंधित ई- सिगरेट बेची जा रही है। कुछ दिन पहले जलजोग पर प्रतिबंधित ई- सिगरेट को जब्त कर दुकानदार को पकड़ा गया था। अब पुलिस ने मंडोर और सरदारपुरा थाना क्षेत्र में दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर ई सिगरेट को बरामद किया है। इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यहां टच कीजिए और पढ़िए – डिवाइडर से टकरा कर टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत
मंडोर पुलिस थाने की एसआई अरूणा कुमारी को सूचना मिली कि मंडोर गेट संख्या 1 के पास में चल रही दुकान में ई- सिगरेट बेची जा रही है। इस पर मय जाब्ते के वहां पहुंची और दुकानदार कोलू पाबूजी डाउराम को पकड़ा। दुकान की तलाश में ई- सिगरेट को बरामद किया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया। सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी नवीं बी रोड पर एक दुकानदार चामू राजसागर के जितेंद्र को पकड़ा। उसके दुकान से भी ई-सिगरेट जब्त की गई।
