विचाराधीन बंदी ने लगाया कैदियों पर मारपीट का आरोप

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विचाराधीन बंदी ने लगाया कैदियों पर मारपीट का आरोप। जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन बंदी से मारपीट हुई। बंदी ने दो नामजद कैदियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। मामला रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

इसे भी पढ़िए – शास्त्रीय गायक पं.मुकुंद क्षीरसागर का होगा सम्मान

रातानाडा पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर विचाराधीन बंदी सांकराना बालोतरा निवासी नरेंद्र उर्फ नरेश पुत्र प्रहलादराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सोमवार की सुबह जेल परिसर में कैदी सुरेश और अनिल ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे वह चोटिल हो गया। रातानाडा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

Related posts: