अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ.सैनी ने दिया व्याख्यान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ.सैनी ने दिया व्याख्यान। डॉ.संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज,जोधपुर के अधीन महात्मा गांधी चिकित्सालय,जोधपुर के अस्थि रोग विभाग में कार्यरत सहायक आचार्य डॉ.मुकेश सैनी ने दुबई में आयोजित “मीट द मास्टर्स आर्थोप्लास्टी-2025” कार्यशाला में घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण संबंधित विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा घुटने में एक्स्ट्रा आर्टीक्यूलर डिर्फोमेटी के उपचार पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।
इसे भी पढ़िए – आईआईटी में 5 दिवसीय मेनेजमेंट लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू
डॉ.सैनी ने बताया कि उक्त कॉन्फ्रेंस दुबई स्थित ताराबिची ऑर्थोपेडिक एवं स्पोर्ट्स हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित की गई,जिसमें भारत सहित अन्य देशों के 80 से अधिक डेलीगेट जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों ने भाग लिया। जोड प्रत्यारोपण से संबंधित आधुनिक तकनीकों की जानकारी साझा की गई।
ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार वैश्य ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया तथा बताया कि विभाग में जोड़ प्रत्यारोपण से सबंधित ऑपरेशन एवं शोध कार्य निरंतर रूप से MAA योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध है।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ.फतेह सिंह भाटी एवं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा ने इस उपलब्धि पर संपूर्ण अस्थि रोग विभाग को बधाई प्रेषित की एवं शोध कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया।
