पेट्रोलियम विभाग के विद्यार्थियों ने किया पचपदरा रिफायनरी का औद्योगिक भ्रमण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पेट्रोलियम विभाग के विद्यार्थियों ने किया पचपदरा रिफायनरी का औद्योगिक भ्रमण। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के पेट्रोलियम विभाग के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ रमेश परिहार,डॉ चंद्रेश शर्मा, विभागाध्यक्ष यांत्रिकी एवं इंजीनियर प्रेमाराम चौधरी प्रवक्ता यांत्रिकी नेतृत्व में HPCL राजस्थान रिफाइनरी पचपदरा का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण किया।
इसे भी पढ़िए – शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की दो स्कूटी बरामद
इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पेट्रोलियम उत्पादों के शोधन की वास्तविक औद्योगिक प्रक्रिया, आधुनिक मशीनरी,सुरक्षा मानकों तथा गुणवत्ता नियंत्रण तकनीकों की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था। रिफाइनरी के तकनीकी विशेषज्ञों ने छात्रों को कच्चे तेल के प्रोसेसिंग, फ्रैक्शनल डिस्टिलेशन,क्रैकिंग यूनिट्स,विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पादन एवं पर्यावरण प्रबंधन प्रणालियों के बारे में विस्तार से बताया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने कंट्रोल रूम,प्रोसेस यूनिट्स और सेफ्टी सेक्शन का निरीक्षण किया। छात्रों ने कई तकनीकी प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने सरल और व्यवहारिक रूप में उत्तर दिया। इस अध्ययन भ्रमण से विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझने का मूल्यवान अवसर प्राप्त हुआ।
प्रधानाचार्य डॉ अजय माथुर ने बताया कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करते हैं और उन्हें भविष्य के केरियर के लिए तैयार करते हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए रिफाइनरी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।
