प्लॉट दुकान दिलाने के नाम पर झांसा देकर ऐेंठे चार लाख रुपए
- दो साल बाद भी नहीं मिला प्लॉट- दुकान
- फर्जी चेक भी थमाया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्लॉट दुकान दिलाने के नाम पर झांसा देकर ऐेंठे चार लाख रुपए। शहर के महामंदिर स्थित न्यू बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स के साथ परिचित और उसके दोस्त ने प्लॉट और दुकान दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए ऐंठ लिए। दो साल बाद भी न तो प्लॉट मिला और न ही दुकान दिलाई।
इसे भी पढ़ें – महिला की फोटो आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
आरोपियों ने छह महिने में एक चेक भी दिया मगर वह भी राशि नहीं होने के चलते बैंक में नहीं लगाया गया। पीडि़त ने घटना को लेकर महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी भागीरथ सिंह पुत्र मदन सिंह राठौड़ ने अपने एक परिचित अमित कुमार जैन के कहने पर उसके जानकार जितेंद्र कुमार दर्जी को प्लॉट और दुकान खरीद के लिए चार लाख रुपए वर्ष 2022 अक्टूबर को फोन पे और नगद दिए थे। मगर इतना समय गुजरने के बाद भी न तो उन लोगों ने प्लॉट दिलाया और न ही दुकान दिलवाई।
इस पर रुपयों का तकाजा किए जाने पर जितेंद्र कुमार दर्जी ने अमित के मार्फत छह लाख का चेक दिया था। वह चेक किसी नरेंद्र कुमार के नाम का था,मगर वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। आरोपियों ने मिली भगत कर उससे चार लाख रुपए प्लॉट और दुकान के नाम ऐंठ लिए। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
