महिला की फोटो आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिला की फोटो आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल। जिला पश्चिम के कुड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की फोटो आपत्तिजनक बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के साथ छेड़छाड़ की गई। बदमाश ने महिला की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। पीडि़ता ने अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज कराया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया गया है।
इसे भी पढ़िए – दनदनाती पिकअप ने लिया पानीपुड़ी ठेला चालक और ग्राहक को चपेट में ठेला चालककी मौत
कुड़ी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 1 में रहने वाली महिला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि अज्ञात शख्स ने उसकी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने उससे छेड़छाड़ भी की। छेड़छाड़ का विरोध जताने पर उसने आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। कुड़ी पुलिस ने लज्जा भंग,आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
