मुख्यमंत्री शर्मा संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आए
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मुख्यमंत्री शर्मा संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आए।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़,शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल,देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालनीचामी सहित जन प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
इसे क्लिक करें और पढ़ें – देड़ा गांव के पास नीलगाय से टकराई कार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपराह्न जोधपुर एयरपोर्ट से पाली के लिए रवाना हुए। रविवार सांय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पाली से पुनः जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे,जहां से उन्होंने जयपुर के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा के स्वागत में शहर विधायक अतुल भंसाली,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, त्रिभुवन सिंह भाटी,ज्योति ज्याणी, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया,संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
