घर का सामान लेने जा रहे युवक को बस ने कुचला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर का सामान लेने जा रहे युवक को बस ने कुचला।चामू थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनोप सिंह नगर में एक निजी बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
इस लाइन को क्लिक करें और पूरी खबर पढ़ें – शादी में मजदूरी करने गए युवक की पिकअप की टक्कर से मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चामू थाना क्षेत्र के अनोप सिंह नगर मेरिया निवासी प्रभुराम (35) अपनी मोटरसाइकिल पर घरेलू सामान लेने चामू बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से चामू गांव से शेरगढ़ की ओर जा रही एक निजी बस के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रभुराम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रभुराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक वाहन वहीं छोडकऱ फरार हो गया। चामू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।
