2.2 करोड़ की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
- साइबर थाना पुलिस
- साइबर इंस्पेक्टर बन कर की थी ठगी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),2.2 करोड़ की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को ठगने वाले अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह पर जोधपुर साइबर थाना ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। परिवादी से 2.2 करोड़ रुपए की ठगी के दर्ज मामले में की गई।
इसे भी पढ़ें – जयपुर में आयोजित मिस्टर इंडिया 2025 में जोधपुर का परचम लहराया
साइबर थाना पुलिस के अनुसार परिवादी को व्हाट्सएप कॉल कर खुद को मुंबई साइबर पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताने वाले ठगों ने कहा कि उनका बैंक खाता ठगी के पैसों के लेन-देन में प्रयुक्त हुआ है, और 10 प्रतिशत कमीशन उन्होंने लिया है। जॉइंट खाता होने के कारण परिवादी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर मुंबई लाने व ईडी द्वारा पूछताछ की धमकी दी गई। भयभीत दंपती को गिरोह ने बताए बैंक खातों में कुल 2.2 करोड़ रुपए जमा करवाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस निरीक्षक तेजकरण परिहार ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश के निर्देश पर साइबर अपराधों पर विशेष निगरानी अभियान के दौरान साइबर थाना टीम ने मामले में प्रयुक्त व्हाट्सएप नंबरों और बैंक खातों की विस्तृत जांच की। जांच में सामने आए खाते के एक प्रोप्राइटर सवाई सिंह निवासी बीकानेर को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया।
