रुचिता मेहता को पीएचडी की उपाधि
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रुचिता मेहता को पीएचडी की उपाधि। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट एंड पेंटिंग विभाग की शोधार्थी रुचिता मेहता को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.रितू जौहरी के निर्देशन में पूर्ण किया।
इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला
रुचिता मेहता ने “मध्यकाल एवं आधुनिक काल में निर्मित श्वेतांबर जैन मंदिरों में उत्कीर्ण कला रूपों का तुलनात्मक विश्लेषण (जोधपुर संभाग के विशेष संदर्भ में)विषय पर गहन अध्ययन किया। इस शोध में उन्होंने जोधपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले प्रमुख श्वेतांबर जैन मंदिरों की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक व कलात्मक विरासत का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया है।
अपनी थीसिस में रचिता ने मध्यकालीन मंदिरों में प्रयुक्त पारंपरिक शिल्पशैली,उत्कीर्णन तकनीक,मूर्तिकला एवं भित्ति कला की विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए आधुनिक काल में विकसित हुए कला-रूपों की तुलनात्मक समीक्षा की। शोध में यह दर्शाया गया है कि समय के साथ मंदिर वास्तुकला में संरचना,सौंदर्यबोध, शिल्पकौशल और प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति में कैसे परिवर्तन आए हैं तथा ये परिवर्तन समाज की कलात्मक और धार्मिक मान्यताओं को किस प्रकार प्रतिबिंबित करते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.रितू जौहरी ने रुचिता के शोध कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह शोध जोधपुर संभाग की जैन कला परंपरा के अध्ययन में नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि रुचिता ने क्षेत्रीय मंदिरों का स्थल निरीक्षण कर, शिल्प विशेषताओं,प्रतिमाओं, अलंकारों एवं स्थापत्य तत्वों का सूक्ष्म अध्ययन करते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं।विश्वविद्यालय परिवार एवं विभाग के शिक्षकों ने रुचिता मेहता को पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हार्दिक बधाई के विज्ञापन के लिए 9414135588, 9414125588 पर संपर्क कीजिए
