आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आपसी विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला।मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर रोड पर दो दोस्तों पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। इनके बीच में आपसी विवाद होना आरंभिक तौर पर बताया गया है।
इसे भी पढ़ें – लूणी पुलिस ने साइबर ठगी का एक और आरोपी पकड़ा
देवनगर पुलिस के अनुसार सिंधी बस्ती मसूरिया निवासी अमन खां पुत्र बरकत खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मित्र के साथ मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर रोड से निकल रहा था। तब सद्दाम उर्फ मकोड़ा,बिलाल उर्फ हवड़ा,हसन उर्फ भया,अयूब खां आदि ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इन लोगों ने जानलेवा हमला किया। जिससे दोनों घायल हो गए। देवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
