स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना। भारत स्काउट गाइड द्वारा लखनऊ में आयोजित 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी के लिए जोधपुर संभाग से 277 स्काउट गाइड,रोवर रेंजर को भामाशाह हनुमान राम सेवदा और डॉ पूनम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला सचिव डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि 18 से 21 नवंबर तक संपूर्ण राजस्थान के स्काउट गाइड के साथ जगतपुरा स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल,राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत व सुयश लोढ़ा के निर्देशन में यह दल पूरे राज्य के साथ एकात्मय स्थापित कर 21 तारीख को विशेष रेलगाड़ी द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगा। इस दल की अगुवाई सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार व राज्य सचिव डॉ पीसी जैन द्वारा 18 नवंबर को प्रातः सत्र में गर्म जोशी से की गई।

जोधपुर जिले के दल में केरू शिक्षण संस्थान,सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर व हनुवत उमावि स्कूल चौपासनी के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। जोधपुर जिले के साथ ही जैसलमेर फलोदी सिरोही जालौर पाली बाड़मेर व बालोतरा जिले के स्काउट गाइड भी इस मंडल दल में शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर से निर्देशित 12 रोवर रेंजर गणपत कुमावत,अमन गिरी,राधिका बोहरा व प्राची के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थागत कार्यों में सर्विस रोवर- रेंजर के रूप में सेवाएं देंगे।

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

जोधपुर जिला सचिव जो जोधपुर मंडल के स्काउट दलनायक भी है,ने बताया कि वरिष्ठ सीओ गाइड डिंपल दवे मंडल के गाइड दल की नायक होगी। उदाराम बिश्नोई मोहनगढ़ व कृतिका पाराशर जैसलमेर सहायक दल नेता के रूप में दायित्व निर्वाण करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आलोक शर्मा और पवन कुमार के नेतृत्व में सोजत का बैंड,जिसने पिछली जंबूरी में प्रथम स्थान हासिल किया था अपनी स्वर लहरियों से राजस्थान की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर विस्तारित करेगा।

बाड़मेर के सीओ योगेंद्र सिंह राठौड़, पाली के सीओ गोविंद राज मीणा, सिरोही के सीओ एमआर वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी राष्ट्रीय समागम में शिरकत करेंगे।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के संपूर्ण दल का नेतृत्व व निर्देशन राज्य मुख्य आयुक्त निरंजन आर्य पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार स्वयं करेंगे।

Related posts: