बीएलओ पर चाकू से हमला
- टैक्सी चालक का आरोप साइड दिए जाने पर स्कूटी सवार से हुई थी बोलचाल
- बीएलओ ने उसे पीटा
- सवारी लेने रुका था टैक्सी चालक
- मारपीट से हुआ जख्मी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीएलओ पर चाकू से हमला। शहर के रिक्तिया भैरूजी चौराहा के पास निजी बस स्टेण्ड पर सवारियों को लेने के लिए एक टैक्सी चालक की स्कूटी सवार से साइड दिए जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढऩे पर मारपीट होने लगी। टैक्सी चालक का आरोप है कि बाद में वहां से निकल रहे एक बीएलओ ने भी मारपीट की साथ ही अन्य लोगों ने उससे मारपीट की है। इस बारे में टैक्सी चालक ने भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी है।उसका मेडिकल करवाया गया है।
इधर आरोप है कि टैक्सी ड्राइवर ने बैग छीनने की कोशिश में बीएलओ के गर्दन पर चाकू से वार किया। उसे इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है। लोगों ने टैक्सी चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। इससे वह भी घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक घायल विजय नगर धर्मेंद्र गौड़ बीएलओ है। मंगलवार शाम सूरसागर से भगत कोठी की तरफ पैदल आ रहे थे। भगत की कोठी ओवरब्रिज से थोड़ा आगे रिक्तियां भैरूजी चौराहा के पास में एक टैक्सी चालक ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर टैक्सी चालक ने बीएलओ धर्मेंद्र गौड़ की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोग घायल धर्मेंद्र गौड़ को इलाज के लिए मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली
इधर,घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने भी मामले की जानकारी ली। टैक्सी चालक शाहरूख उर्फ युसुफ परवेज का कहना है कि वह रिक्तियां भैरूजी पर बस आने पर सवारी के लिए आया था। तब पीले रंग की स्कूटी सवार व्यक्ति से साइड की बात को लेकर विवाद हुआ था। उसे साइड दे दी गई थी फिर भी वह गाली गलौच करने लगा। बाद में वह मारपीट पर उतारू हो गया। इस बीच एक अन्य व्यक्ति आया जिसे लोग बीएलओ बता रहे थे,उसने भी मारपीट की। फिलहाल भगत की कोठी पुलिस दोनों तरफ से दर्ज कराई एफआईआर पर जांच कर रही है।
