मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन
केंद्र सरकार के अनेक कार्मिकों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1),जोधपुर की ओर से सदस्य कार्यालयों के कार्मिकों के लिए 20 विविध राजभाषा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह पहल समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मार्गदर्शन में राजभाषा हिंदी के सरकारी कार्यों में व्यापक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है। इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा तथा समिति के सचिव एवं राजभाषा अधिकारी नरेन्द्र सिवासिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उनके नेतृत्व में तैयार कार्ययोजना को सभी सदस्य कार्यालयों के सहयोग से प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इस वर्ष 13 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 के दौरान भारतीय डाक विभाग,बीएसएफ,सीजीएसटी, बीएसएनएल,आईआईटी,एनआई एफटी,इंडियन ऑयल,कांकॉर, सीपीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न कार्यालयों में इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। जिसमें सैंकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर राजभाषा गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार किया।
महिला यात्री का पर्स लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी
सिवासिया के अनुसार समिति का यह प्रयास राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में इसके सहज उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी और अनुकरणीय पहल साबित हो रहा है।
